उपहारा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव स्थित आहार के समीप शराब निर्माण करने के मामले में एक करोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान लोदीपुर गांव निवासी राजेन्द्र पासवान के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई है। इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने वाले उपकरण को भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव के आहर के समीप अवैध तरीके से शराब का निर्माण किया जा रहा है। जब पुलिस ने अचानक घेराबंदी करते हुए पहुंची तो मौके पर कारोबारी समेत शराब निर्माण के सारे उपकरण को जब्त करते हुए बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने 15 लीटर देशी शराब के साथ लगभग 100 किलो जावा महुआ बरामद करते हुए विनष्ट कर दिया गया। उक्त जगह से एक गैस सिलेंडर, एक चूल्हा एवं एल्युमिनियम का एक तसला भी बरामद किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान लोदीपुर गांव निवासी राजेन्द्र पासवान के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है। जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया है।