औरंगाबाद शहर से सेट नेशनल हाईवे से करीब 2 किलोमीटर दूर पर अमरेश राणा द्वारा सस्ता कीमतों पर जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है। अमरेश राणा ने बताया कि नेशनल हाईवे से 2 किलोमीटर दूर पर 18 फीट रास्ता के साथ शहर के बाईपास जेके मोटल से दक्षिण (देव इंटरप्राइजेज) के समीप एवं फेवर ब्लॉक कंपनी के आगे पर्याप्त मात्रा में जमीन उपलब्ध है। जिन्हें भी जमीन लेना है वह संपर्क सूत्र 8210 204183 पर संपर्क कर सकते हैं।