औरंगाबाद में रविवार की शाम एक बार फिर से आयी तेज आंधी तूफान ने तबाही मचा दी। जिससे भारी नुकसान हुआ। ओबरा प्रखंड खुदवां थाना क्षेत्र के चातर टोला आधार बिगहा में आंधी तूफान से एक निर्माणाधीन मुर्गी पाॅल्ट्री फार्म को ध्वस्त कर दिया। छत पर रखे करकट, तिरपाल तो उजड़कर काफी दूर चला गया। एक भी करकट सुरक्षित नहीं बचा, सभी चकनाचुर हो गये। पाॅल्ट्री फार्म के मालिक अजय कुमार सिंह ने बताया कि वे अपने खेत में मुर्गी पाॅल्ट्री फार्म का निर्माण करवा रहे थे। सभी निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया था। दो दिन बाद मुर्गी के चुज्जे भी आने वाले थे, लेकिन रविवार की शाम तेज आधी तूफान ने पूरी तरह से पाॅल्ट्री फार्म को ध्वस्त कर दिया। एक भी मेटेरियल सुरक्षित नहीं बचा। उन्होंने बताया कि इस आपदा में लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कहा के पाॅल्ट्री फार्म खोलकर एक अच्छा बिजनेश करने की सोच रहे थे, लेकिन आपदा ने सारा सपना अधूरा कर दिया। अजय सिंह इस घटना से काफी मर्माहत हैं। के कई घरों के आशियाना तो उजड़े ही साथ-साथ एक मुर्गी पाॅल्ट्री फार्म ध्वस्त हो गया।