EMAA TIMES

ठनका से देवरिया रूस्तम गांव के भेड़ चरवाहा की पश्चिम बंगाल में मौत

सदर प्रखंड के फेसर पंचायत के देवरिया रुस्तम गांव के एक भेड़ चरवाहा की मौत पश्चिम बंगाल में वज्रपात के चपेट में आने से हो गई। घटना 10 मई की है। लेकिन मृतक का शव शनिवार की शाम अपने पैतृक गांव पहुंचा। मिली जानकारी के अनुसार देवरिया रूस्तम गांव निवासी 29 वर्षीय उमाकांत कुमार अपने भेड़ चराने का काम करता था। भेड़ को चराते हुए बिहार झारखंड की बॉर्डर पार करते हुए पश्चिम बंगाल में पहुंच चुका था। पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के थोड़ागलसी थाना क्षेत्र में वह शनिवार को भेड़ चरा रहा था, तभी अचानक वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई। इसके निधन पर राजद नेता सह जिला पार्षद अनिल यादव, राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ,मृत्युंजय कुमार सिंह,पंचायत समिति सदस्य योगेश कुमार पाल, वार्ड सदस्य जय मिश्रा, राजद नेता मुन्ना यादव, समाजसेवी देवकीनन्दन सिंह, लाला यादव, सुशील कुमार, बाढू यादव पहुचे व शोक संवेदना प्रकट की। प्रवक्ता ने बताया कि 25 वर्ष पूर्व उमाकांत के पिता रामपति पाल की भी मौत वज्रपात से हुई थी। वे जिले में ही भेड़ चरा रहे थे। तभी घटना घटी थी। उमाकांत के मौत से परिवार में दुख का पहाड़ टूट गया है। वृद्ध मां राधिका कुवर, पत्नी पत्नी सुशीला देवी एवं छोटा भाई धीरज पाल एवं एक पुत्र 8 वर्षीय शिवम कुमार और 5 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी का परवरिश के लिए काफी परेशानी होगी। उनके सहारे पूरे परिवार की पेट चल रही थी। राजद नेताओं ने मुआवजा की मांग की है।

Share This News