EMAA TIMES

पुलिस की आड़ में संचालित दो अवैध शराब भट्ठी को उत्पाद विभाग ने किया ध्वस्त

नवीनगर थाना की पुलिस ने अवैध शराब करोबार के खिलाफ अभियान चलाकर दो शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है। यह अभियान उत्पाद विभाग के द्वारा नवीनगर थाना पुलिस के सहयोग से की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सोन दियारा क्षेत्र मे अवैध रूप से शराब भट्ठी संचालित हैं। जब पुलिस ने छापेमारी करने पहुंची तो दोनो शराब भट्ठी को विनिष्ट किया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी सारा सामान छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने उक्त स्थल से 8000 लीटर महुआ को भी विनष्ट किया गया। साथ ही 15 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद किया। इस अवैध करोबार में अवैध शराब निर्माण के लिए रखी गई उपकरण, एक छोटा एवं दो बड़ा अलमुनियम का तसला ,दो अलमुनियम का पाइप को जप्त किया। छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि शराब सहित जप्त सभी उपकरण को थाना लाया गया है। शराब तस्करों की पहचान करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है। छापेमारी दल में उत्पाद विभाग से पु.अ.नि. मिथलेश कुमार , सशस्त्र बल के साथ नवीनगर थाना पीएसआई राजीव कुमार, पीएसआई राजु कुमार,पीएसआई जितेंद्र कुमार, एस आई बबलु साह,पीएसआई सुधीर कुमार, एएसआई संजीत कुमार पासवान, पीटीसी रूपकमल सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल रहें।

Share This News