देव थाना की पुलिस ने रविवार को एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कारोबारी का पहचान सरगांवा गांव निवासी दुर्गेश चंद्रवंशी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शराब का करोबार मामले में एक आरोपित फरार चला रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देव थाना क्षेत्र के सरगांवा गांव से गिरफ्तार किया है। इसके विरुद्ध देव थाना में कांड संख्या 290/2023 दर्ज किया गया है। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन पुलिस डर से वह फरार था।