EMAA TIMES

बर्थडे पार्टी गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार, घटना में शामिल बाइक बरामद, गोली मारने के लिए ही बुलाया था जन्मदिन पार्टी में

दो दिन पूर्व रफीगंज के चरकुपा में बर्थडे पार्टी के बाद हुई गोलीकांड मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। घटना का अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में कई अहम सुराग पुलिस को मिले है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। रविवार को घटना का खुलासा करते हुए एसडीपीओ 2 अमित कुमार ने बताया कि गोलीबारी कांड करने के लिए ही चरकुपा गांव निवासी गौतम अपने दोस्त पंकज को पार्टी में बुलाया था। पंकज को गोली मारकर हत्या करने का प्लान पहले से ही तय किया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि रफीगंज थाना के गुलजार बाग-रतन खाप के बीच 16 मई की रात बर्थडे पार्टी से लौट रहे एक युवक पंकज को कुछ अपराधियों ने तबातोड़ फायरिंग कर तीन गोली मारी थी। लेकिन युवक गोली लगने के बाद किसी तरह जान बचाकर भाग निकला था। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रफीगंज पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। किसी तरह घायल पंकज को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। बाद में जब पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग जन्मदिन के अवसर पर अपने दोस्त चरकूपा गांव निवासी गौतम कुमार के घर गये गए थे। लौटते समय रास्ते में घात लगाकर दो- तीन मोटरसाइकिल से छह से सात अपराधी बाइक रूकवाकर गोली चलाने लगे। साथ मे रह रहे तीन दोस्त जान बचाकर भागे।घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी स्वपना जी मेश्राम ने इस गोलीकांड का सफल उदभेदन के लिए एक एसआईटी टीम का गठन अनुसंधान शुरू कर दी गई। निरीक्षक मधू कुमारी रफीगंज थाना प्रभारी गुफरान अली,एस आई कुशी कुमार,परमजीत मंडल,वर्षा कुमारी ने पड़ताल के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें गौतम कुमार व अजीत कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार गौतम ने बताया कि वह साजिश के तहत अपने दोस्त को जन्मदिन पर बुलाया था। गोलीबारी घटना का अंजाम देने के लिए अपराधियों को पहले से पता था, कि पार्टी खत्म होने के बाद पंकज किस रास्ता से कैसे वापस लौटेगा। पंकज जैसे ही गांव से कुछ दूर आगे बढ़ा कि रास्ते में घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली चला दी। जिससे पंकज लड़खड़ा कर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में छह लोगों का नाम सामने आया है। अभी तक दो आरोपी गौतम और अजीत को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल में से एक एक बरामद कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है।

Share This News