रामनवमी शोभायात्रा में सराहनीय सहयोग के लिए डीएम, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ को ट्रस्ट ने किया सम्मानित

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

रामनवमी पर्व के दौरान जिला प्रशासन का सराहनीय सहयोग एवं सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई रामनवमी शोभायात्रा के बाद श्री सरस्वती सुशोभित समिति ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सम्मानित किया। बुधवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन सिन्हा ने जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीश राहुल, एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, एसडीओ संतन कुमार सिंह को भगवान श्री राम का प्रतीक चिन्ह मेमोंटो, शॉल एवं बुक देकर सम्मानित किया। बताया कि 7 अप्रैल को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें प्रशासन का सराहनीय सहयोग मिला। जिसके चलते शांति व्यवस्था कायम रही और व्यवस्थित रूप से कार्यक्रम को सफल किया गया। समिति के सचिव सचिन ने बताया कि कार्यक्रम में प्रशासन के आला अधिकारी शोभायात्रा को सफल करने में भरपूर मदद किए एवं सभी राम भक्तों को पेयजल समेत अन्य प्रकार से सेवा प्रदान किया। शोभायात्रा को सफल करने में प्रशासन का अहम भूमिका रही । मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत कुमार, समिति के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, सह सचिव संजीव कुमार, वरीय सदस्य सुदेस्वर पासवान, पंचम कुमार, कोषाध्यक्ष ,ओमप्रकाश, क्रयार्कम प्रमुख प्रभात कुमार, मीडिया प्रभारी अजय कुमार, अनिकेत कुमार, विशाल कुमार, प्रभुनन्दन कुमार, सुजीत कुमार, निखिल कुमार, उज्जवल कुमार, अतुल कुमार, संजू कुमार, पिंटू कुमार गुप्ता, शिवनाथ गुप्ता, राजेश कुमार इत्यादि कर्यकर्ता शामिल रहे।

Share This News