अष्टभुजी पिपरा महोत्सव 12 मई को, तैयारी को लेकर हुई बैठक

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

बारुण प्रखंड के पटना सोन नहर के समीप अवस्थित पिपरा गांव के शक्तिपीठ अष्टभुजी माता मंदिर के प्रांगण में अष्टभुजी महोत्सव 12 मई को होगा। इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को आयोजन समिति की बैठक मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। संचालन की सुरेश विद्यार्थी ने की। सदस्यों ने सर्वसम्मति से आपसी विचार विमर्श करते हुए 12 मई वैशाख पूर्णिमा के दिन अष्टभुजी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया।इसके लिए अष्टभुजी महोत्सव आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजा दिलीप सिंह,उप सचिव रामेश्वर भगत, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता,उप कोषाध्यक्ष परशुराम सिंह को बनाया गया।वहीं संरक्षक मंडल में समाजसेवी रामचंद्र सिंह,सत्येंद्र कुमार सिंह, कर्मदेव पाल,पत्रकार अजीत मिश्रा,रंजीत सिंह, राम उदित सिंह को जिम्मेवारी दी गई।संयोजक सुरेश विद्यार्थी को बनाया गया जबकि सहसंयोजक की जिम्मेवारी टूटू पांडेय को दी गई।कार्यकारिणी समिति में मंटू भगत,शिवपति प्रसाद गुप्ता,राजेश्वर प्रजापति, लाल मोहर प्रजापति,संजय सिंह यादव,सुरेंद्र पासवान, गिरिजेश साव,शिवनंदन विश्वकर्मा,विजेंद्र यादव, योगेंद्र पासवान,बिगन राजवंशी, गजानंद सिंह, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, दिलकेश्वर सिंह,अशोक भगत,राजाराम राजवंशी, वाल्मीकि राजवंशी,अरविंद दास,विजय पाल,मनोज साव झमन राजवंशी, रामबचन सिंह,रामाधार पासवान को रखा गया।सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि महोत्सव के दिन सुबह सवेरे षोडशोपचार विधि से माता की पूजा अर्चना की जाएगी। प्रांतीय स्तर के अधिकारियों द्वारा उद्घाटन,माता की महिमा पर विचार गोष्ठी,विद्यालयी बच्चों का कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन कराया जाएगा।सारे कार्यक्रमों की रूपरेखा को तय करने हेतु अगले बैठक में निर्णय लिया जाएगा।अगली बैठक की तिथि 15 अप्रैल को घोषित की गई है।साथ ही साथ प्रचार प्रसार के लिए प्रमुख जगहों पर होर्डिंग बैनर भी लगाने का निर्णय लिया गया। आज के बैठक में सैकड़ो ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और महोत्सव के आयोजन पर काफी खुश दिखे।विदित हो कि यह अष्टभुजी माता का मंदिर विंध्यवासिनी माता की प्रतिकृति है।

Share This News