छोटे उस्ताद कार्यक्रम में रिया की भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

शहर के दानिका संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में बुधवार को मगध छोटे उस्ताद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।दानिका के डायरेक्टर डॉ रविंद्र कुमार के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन अमीषा गायकवाड ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध अधिवक्ता,चर्चित पत्रकार एवं इतिहासकार प्रेमेंद्र मिश्रा, रंग कमी राजू श्रीवास्तव,जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी के गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई।आज के मगध छोटे उस्ताद के रूप में रिया कुमारी ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सबके मन को मोह लिया।रिया कुमारी ने जैसे ही तुम उठो सिया श्रृंगार करो अब धनुष राम ने तोड़ा है गाई तो दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भाव विह्ववल हो गए। मुख्य अतिथि प्रेमेंद्र मिश्रा ने कहा कि दानिका ने जिस तरह से सांगीतिक कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है वह आने वाले भविष्य में पूरे मगध क्षेत्र में संगीत एवं गायकी के क्षेत्र में मिशाल कायम करेगी।खासकर लोक भाषा मगही में इस संस्था ने और भी बेहतरीन कार्य किए हैं। डॉ रविंद्र कुमार ने मगध छोटे उस्ताद के बारे में बताया कि इसमें मगध के सात जिले के 15 वर्ष से कम उम्र के बाल कलाकार हिस्सा ले सकते हैं। तबला पर संगत स्वयं डॉ रविंद्र कुमार ने किया वहीं हारमोनियम पर संगत शिवांगी सिंह ने की मौके पर अंजली सिंह,मोहित सिंह रवि शंकर,वेद प्रकाश सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share This News