पिछले 16 मई से एनटीपीसी में चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा
नबीनगर के एनटीपीसी में पिछले 16 मई से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गुरूवार को पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने खुद श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चन्दन कुमार सामंता द्वारा किया गया था। इस मौके पर एनटीपीसी के पदाधिकारियों व कर्मचारियो ने अपने आस-पड़ोस समेत पूरे इलाका को साफ सुथरा रखने के लिए मुख्य महाप्रबंधक के समक्ष शपथ ली। मुख्य महाप्रबंधक चन्दन कुमार सांमता ने कहा के स्वच्छता से ही बीमारी को दूर भगा सकते हैं। जितनी साफ-सफाई से रहेंगे उतना ही हम स्वच्छ जीवन को पाएंगे। उन्होंने कहा के स्वच्छता अपनाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन एनटीपीसी द्वारा किया जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूकता के माध्यम से यह भी बताने की कोशिश की जा रही है कि कैसे हम अपने विभाग समेत आस-पास में साफ-सफाई रखेंगे ताकि बीमारी व संक्रमण से दूर रहेंगे। इस मौके पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से साफ-सफाई के प्रति जोर दिया गया।
कर्मियों ने श्रमदान कर परिसर को किया स्वच्छ
इस मौके पर उपस्थित तमाम कर्मियों ने स्वेच्छा से श्रमदान कर परिसर को साफ-सफाई की। मौके पर मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि खुद से यह प्रयास करना चाहिए कि हमारा इलाका साफ-सुथरा रहे, ताकि हम बिल्कुल स्वस्थ्य रहे। गंदगी से ही बीमारी का प्रकोप बढ़ता है, इसलिए सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। इस दौरान प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाकर पूरे टाउनशीप में एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक लगाया गया। वहीं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से कर्मियों व उनके परिवारजनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओें का भी आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा का समापन गुरूवार को एक विशेष जागरूकता रैली के साथ किया गया। इस दौरान कर्मियों ने हाथों में झंडी व तख्ती लिए आस-पड़ोस के इलाको में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इस जागरूकता रैली में एनटीपीसी कर्मचारियों के साथ केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंतिम दिन हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें एनटीपीसी के कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए अपने आप से संकल्प लेते हुए दायित्वों को दुहराया और अपने घर से लेकर विभाग तक स्वच्छ रखने की शपथ खायी। इस मौके पर एनटीपीसी के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।