EMAA TIMES

घर-घर गायत्री यज्ञ में सैकड़ो लोग हुए शामिल

सदर प्रखंड के जम्होर दुर्गा मैदान में आयोजित घर-घर गायत्री यज्ञ के निमित श्रीराम प्रज्ञा मंडल जम्होर के सान्निध्य में सात कुण्डीय गायत्री यज्ञ दो पाली में कराया गया। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने यज्ञे कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान भक्तिमय वातावरण में पूजा अर्चना की गई। हवन में हिस्सा लेते हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि जब से हम लोग इस कार्यक्रम में शिरकत किए हैं तभी से आत्मिक, मानसिक शांति का वातावरण छा गया है। जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के सहायक ट्रस्टी नवनीत कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम अनवरत चलेगी और प्रत्येक रविवार को लोगों की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है।लोग इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं। यज्ञ के सफल आयोजन कराने में कार्यकर्ता सत्यम कुमार, रंजीत मालाकार,राहुल कुमार, आनंदी कुमार,संतोष कुमार, सुरभि कुमारी,विद्या कुमारी,खुशी कुमारी,अनिता कुमारी,ममता देवी,कौशल कुमार,अग्रवाल दीपक की सराहनीय भूमिका रही।प्रत्येक रविवार को इस तरह के आयोजन से पूरा गांव का वातावरण परिष्कृत हो गया है।

Share This News