EMAA TIMES

भीषण गर्मी से घर से निकलना हुआ मुश्किल, बढ़ते तापमान को देखते हुए 15 जून तक स्कूल बंद रखने की मांग

जिले में भीषण गर्मी से अब घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बढ़ रही तापमान से लोग हीट वेब के चपेट में आ रहे हैं। हीट वेब से जिले में मरने वालों की भी संख्या दो दर्जन से उपर हो चुकी है। इस तपती दोपहरी में आम जीवन त्रस्त हो गया है। तापमान 42 से 48 डिग्री तक दर्ज किया जा रह है। ऐसी स्थिति में बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल का खोला जाना बच्चों के लिए जानलेवा साबित होने की संभावना है। रविवार को जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह ने डीएम को पत्र देते हुए 15 जून तक स्कूल बंद रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी भयंकर गर्मी में बच्चों कोे स्कूल जाना जानलेवा है।

Share This News