औरंगाबाद से कपिल कुमार
जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में पुलिस द्वारा चलाया जा रहे सघन छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम करते हुए दो किलो का दो प्रेशर आइडी बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर ही दोनो बरामद आइडी को डिफ्यूज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों के गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए एसडीपीओ 2 अमित कुमार के नेतृत्व में मदनपुर थाना की पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा 205 द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र पचरूखिया पहाड़ी से करीब डेढ किलोमीटर दूर डिभझगड़ा जंगली पहाड़ों पर छापेमारी के क्रम में दो आइडी बम बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है। उनके हर मंसूबों को नाकाम करने में पुलिस जुटी है और लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।