EMAA TIMES

कासमा थाना पुलिस ने दो जगहों से 50 लीटर महुआ शराब की जब्त

औरंगबााद से कपिल कुमार

पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर जिले के सभी थाना पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान कासमा थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की। कासमा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से ढोलीखाप गांव मे शराब की कारोबार की जा रही है। पुलिस ने जब जांच करने पहुंची तो गांव के झाड़ी से महुआ चुलाई हुई 20 लीटर शराब एवं दूसरे झाड़ी से 30 लीटर महुआ शराब पुलिस ने जब्त की। इस मामले में पुलिस कारोबारियों को पकड़ने में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाइ् कर रही है।

Share This News