औरंगाबाद से कपिल कुमार।
एनटीपीसी नबीनगर (सुपर थर्मल पावर स्टेशन ) द्वारा अपने क्षेत्र में प्रारंभिक ग्रामीण विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बुधवार को इसका शिलान्यास मुख्य महाप्रबंधक सह परियोजना प्रमुख चंदन कुमार सामंता ने भूमि पूजन कर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि एनटीपीसी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विद्यालयों का निर्माण कराया जाना है। नवीनगर प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस प्रारंभिक विद्यालय भवन में बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी तमाम सुविधाएं उपलब्ध होगी। बच्चों की शैक्षणिक वातावरण का माहौल मिलेगा, और बेहतरीन शिक्षा हासिल कर बच्चे अपना भविष्य का निर्माण करेंगे। मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि विद्यालयों में सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह भवन बिहार सरकार को सौंप दिया जाएगा। निर्माण कार्य शुभारंभ से पहले ग्रामीणों से मुलाकात कर एनटीपीसी के अन्य अधिकारियों ने निर्माण स्थान का जायजा लिया था। पदाधिकारी ने बताया कि एनटीपीसी नवीनगर अपने नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत परियोजना के निकटतम इलाकों में लगातार विकास कार्य कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं लोगों से जुड़े आधारभूत संरचनाओं के विकास में बेहतरीन कार्य कर लोगों को सुविधा प्रदान कर रही है। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक के अलावे एनटीपीसी नवीनगर के महाप्रबंधक केडी यादव, महा प्रबंधक (परिचालन) श्री एके त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन ) रॉय थॉमस के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।