औरंगाबाद से कपिल कुमार।
एनटीपीसी द्वारा अपने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में नए भवनों का निर्माण कार्य के दौरान गुरुवार को नबीनगर के सलैया जनता उच्च विद्यालय के नए भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंत ने इसका पूजन कर शीलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनटीपीसी नवीनगर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में विकास की गति प्रदान कर रही है। इससे बच्चे तो लाभांवित होंगे ही साथ ही साथ गांव का विकास दर बढ़ेगा और शिक्षा का माहौल स्थापित होगा। एनटीपीसी नबीनगर द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत परियोजना के निकटतम इलाकों में निरंतर शिक्षा स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचनाओं से जुड़े विकास कार्य कर रही है। विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया था कि वर्तमान समय में इस विद्यालय के मुख्य भवन की हालत जर्जर हो चुकी है और बच्चों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण पढ़ाई में बच्चों को असुविधा महसूस हो रहा है। इसकी सूचना पर मुख्य महाप्रबंधक में तत्काल इस परेशानी को देखते हुए नए भवन निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति दी और तुरंत इसकी भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि शिक्षक की मांग पर नए भवन का निर्माण कार्य शुभारंभ कर दी गई है। इस भवन में कुल आठ कक्षा कि कमरे बनाई जाएगी। इसके साथ ही ऑफिस और स्टाफ रूम का भी निर्माण किया जाएगा। इस भवन में बच्चों के लिए शौचालय समेत अन्य सारी सुविधाएं होंगे। जिससे स्कूल में पढ़ रहे हैं लगभग 700 बच्चे आराम से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। शिलान्यास के बाद मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता ने विद्यालय के शिक्षक समेत ग्रामीणों से भी मुलाकात कर समस्या जानने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने आश्वस्त कराया कि जल्द ही भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा ताकि बच्चे जल्द से जल्द पढ़ाई में रुचि ले सकेंगे। इस मौके पर एनटीपीसी नबीनगर के महाप्रबंधक केडी यादव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।