EMAA TIMES

हेडमास्टर उदय कुमार सिंह को राजकीय पुरस्कार मिलने के बाद स्कूल में केक काटकर मना जश्न

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह को को इस बार शिक्षक दिवस के मौके पर राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद मंगलवार को विधालय में जश्न मना । मौके पर हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने अवार्ड विधालय को समर्पित किया।

लगातार विद्यालय में कर रहे थे बेहतर कार्य, राज्य सरकार के तरफ से मिला पुरस्कार

बता दे कि शिक्षक दिवस के दिन पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा अपने विद्यालय में बेहतर कार्य करने के लिए प्राचार्य उदय कुमार सिंह को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के सैकड़ों बच्चों एवम दर्जनों शिक्षकों ने विधालय के सम्मानित प्राचार्य के हाथों केक कटवाकर खुशियां मनाए। हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने राजकीय सम्मान के लिए विद्यालय परिवार को श्रेय दिया एवम कहा कि हालिया वर्षों में विधालय के अंदर हुए नवाचारों एवम विकास में प्रत्येक शिक्षक और बच्चों का भी पूरा योगदान है। विधालय में स्थापित अत्याधुनिक पुस्तकालय, स्मार्ट लर्निंग सेंटर पेवर ब्लॉक्स युक्त ग्राउंड और साथ ही शैक्षणिक मोर्चों पर विद्यालय के बच्चों का परफॉर्मेंस जिलेवासियों का ध्यान आकृष्ट किया है। साइंस प्रदर्शनी सहित कई विधाओं में विद्यालय के बच्चों ने राजकीय स्तर पर उल्लेखनीय योगदान दिया है।विधालय की वरीय शिक्षक योगेंद्र कुमार पाल एवम शिक्षिका मंजू कुमारी ने कहा कि प्राचार्य के अनुपम नेतृत्व क्षमता का विद्यालय परिवार कायल है और जिला प्रशासन एवम शिक्षा विभाग के भी अनेक कार्यक्रमों को विधालय में सम्पादित करा बच्चों के हौसलों को काफी बढ़ाते हैं।विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षिकाएँ शारदा सिंह करुणा सिन्हा आभा कुमारी मीना कुमारी चंद्रमा कुमारी नैयर शाहीन सतेंद्र चौधरी अर्जुन कुमार आदि ने भी प्राचार्य उदय कुमार सिंह को मिले राजकीय सम्मान को बिल्कुल उचित बताया और उनको जल्द ही राष्ट्रपति पुरस्कार की भी कामना किए ।

Share This News