EMAA TIMES

मोबाईल में अवैध हथियार के साथ फोटो रखना पांच युवकों को पड़ा महंगा, गए सभी जेल

पुलिस ने पांच युवकों के साथ जिंदा कारतूस, देश कट्टा व चार मोबाइल किया जब्त

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

नवीनगर थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान संदिग्ध पाये जाने पर युवकों से पूछताछ के बाद एक देशी कटा, 16 जिंदा कारतूस बेल्ट के साथ, 03 जिंदा कारतूस अलग से एवं 4 मोबाइल फोन जब्त किया है। शुक्रवार को सदर एसडीपीओ 1 अजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि नवीनगर थाना की पुलिस गश्ती पर थी। तभी नवीनगर बाजार के नैनो होटल के पास से आॅटो से उतरकर चार युवक जा रहे थें, तभी पुलिस को देखकर घबरा गये तभी पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो कई अहम सुराग मिला और अवैध हथियार का खुलासा हुआ। एसडीपीओ ने बताया कि चारो युवकों की पहचान 1. पियुष कुमार पिता अजय कुमार सिंह ग्राम खखैरा नोनिया बिगहा थाना रिसिया 2. रविरंजन कुमार उर्फ रवि कुमार पित्ता जयकिशोर सिंह सा० महीबिगहा 3. अमित कुमार पिता स्व० उमेश सिंह साठ सोनवर्षा 4. राजकुमार पिता राजन राम सा० नवीनगर स्टेशन कॉलोनी तीनों थाना नवीनगर सभी जिला औरंगाबाद के रूप में की गई। चारों से पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया। पुछताछ के क्रम में पीयूष कुमार के पास से बरामद एक सैमसंग कम्पनी का मोबाइल मिला, जिसमें देशी कट्टा के साथ 1. पियुष कुमार 2. रविरंजन कुमार 3. अमित कुमार का फोटो खिचवाया हुआ था। इस संबंध में कड़ाई से पुछताछ करने पर 1. पियुश कुमार 2. रविरंजन कुमार 3. अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि यह देशी कट्टा रंजीत कुमार सिंह पिता रामाश्रय सिंह ग्राग जनकपुर पोखरा थाना नवीनगर जिला औरंगाबाद का है। उसी के कट्टा के साथ हमलोग फोटों खिचवाये है। उक्त देशी कट्टा अभी भी रंजीत कुमार सिंह के घर में है। इरा सूचना को वरीय पदाधिकारी को देते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु एक छापमारी दल का गठन किया गया। जिसमें अपर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० नरेन्द्र प्रसाद, पु०अ०नि० संजय कुमार, प्र०पु०अ०नि० सुचित्रा कुमारी, सिपाही सोनू कुमार, राहुल कुमार पासवान, नीतिश कुमार, अनुज कुमार सिंह, शिवशंकर चैधरी, सिकन्दर कुमार महतों, चा०सि०ध्69 राजीव कुमार शामिल थे, जिन्होंने छापेमारी करना शुरू किया। उक्त सूचना के आलोक में दिनांक-20.09.24 को समय करीब 03ः25 बजे टीम के साथ छापामारी हेतु थाना से प्रस्थान कर ग्राम जनकपुर पोखरा रंजीत कुमार पिता रामाश्रय सिंह के घर के पास पहुंचे तथा आस-पास रंजीत कुमार सिंह के घर का तलाशी लेने हेतु स्वतंत्र साक्षियों का खोजबीन किये, परन्तु अधिक रात्रि होने के कारण कोई साक्षी उपस्थित नहीं मिले। फलस्वरूप साथ गये सिपाही सोनू कुमार, राहुल कुमार पासवान को साक्षी मानकर विधियत तलाशी नियमों का पालन करते हुए रंजीत कुमार सिंह के घर का तलाशी लिया तो रंजीत कुमार सिंह को घर में उपस्थित पाये। रंजीत कुमार सिंह के जींस पैन्ट के दाहिने पैकेट से एक टेकनु,मोबाइल बरामद हुआ। उसके पास से पाये गये मोबाइल का अवलोकन करने पर एक पिस्टल, दो देशी कघ्ट्टा, 26 पीस गोली तथा 12 बोर का तीन जिंदा गोली बुलेट, तीन चाकू, दो तलवार का फोटों पाया गया। जिसके संबंध में रंजीत कुमार सिंह से पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक जबाब नहीं मिलने पर उसके घर का विधिवत तलाशी लेने पर रंजीत कुमार सिंह के घर सीढ़ी के उपर बने छोटे से कमरा के उपर रखे करकट में छिपाकर रखा एक झोला पाया गया। जिसका तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा जिसके बट की लम्बाई करीब 04 अंगुल, बॉडी की लम्बाई करीब 05 अंगुल, बैरल की लम्बाई करीब 07 अंगुल कुल लम्बाई करीब 13 अंगुल, 315 का 15 जिन्दा कारतुस एवं 12 बोर का 03 जिन्दा कारतुस बरामद हुआ। इस संबंध में रंजीत कुमार सिंह से पुछताछ करने पर एवं कागजात माँग करने पर किसी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये और न ही कोई संतोष जनक जबाब दिये जिसके उपरांत बारामद देशी कट्टाएवं गोली को विधिवत जप्ती-सूची बनाकर जप्त किये। जिसपर दोनों साक्षियों ने स्वेच्छा से अपना-अपना हस्ताक्षर बना दिये। पकड़ाये व्यक्ति रंजीत कुमार सिंह को जप्ती सूची एक प्रति हस्तगत कराते हुए विधिवत गिरफ्तार किया। रंजीत कुमार सिंह से कड़ाई से उस फोटो के हथियार के बारे में पुछताछ करने पर बताया गया कि फोटो में दिख रहे अन्य हथियार विवेक कुमार पिता संतोष ठाकुर ग्राम जनकपुर पोखरा थाना नवीनगर जिला औरंगाबाद का है जो मेरे घर के बगल में रहता है। तत्पश्चात् टीम के साथ विवेक कुमार पिता संतोष ठाकुर ग्राम जनकपुर पोखरा थाना नवीनगर जिला औरंगाबाद के घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो विवेक कुमार को घर से फिरार पाये। तत्पश्थात् गिरफ्तार रंजीत कुमार सिंह एवं जप्त प्रदर्श को लेकर थाना आये। रविरंजन कुमार उर्फ रवि कुमार पिता जयकिशोर सिंह सा० महिबिगहा थाना नवीनगर जिला औरंगाबाद के विरुद्ध नवीनगर थाना कांड सं0-413ध्23 दिनांक-26.10.23 दर्ज कर कार्रवाई की गई। मौके पर पु0 अ०नि० जितेन्द्र कुमार समेत अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।

Share This News