EMAA TIMES

एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन कराने गई इंटर की छात्रा से 45 वर्षीय मैकेनिक ने रास्ते में की छेड़खानी, दुष्कर्म का किया प्रयास तो स्थानीय लोगो ने की जमकर धुनाई, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

नगर थाना क्षेत्र के एनएच 19 शाहपुर हसौली रोड में गुरुवार की शाम इंटर का एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन कराकर घर लौट रही एक छात्रा से एक व्यक्ति ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। लेकिन छात्रा की चालाकी से स्थानीय लोग जुटे और आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इधर इस मामले में पीड़िता की मां रीता देवी वर्तमान निवास शाहपुर ने नगर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताई की वह अपने कॉलेज से शहर के किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज से एग्जाम फॉर्म लेकर ऑनलाइन कराने बाईपास के समीप एक कैफे में पहुंची थी। कैफे से ऑनलाइन कराने के बाद छात्रा एनएच हाईवे से कामा बीघा मोड़ तरफ ऑटो से घर जाने लगी। देर शाम होने के कारण वहीं से एक व्यक्ति पीछा करते हुए एक ऑटो में बैठ गया और जब छात्रा शाहपुर बोरिंग रोड के हसौली मोड़ पर ऑटो से उतरी तो वह भी उतरकर पीछे पीछे आने लगा। कुछ दूर सन्नाटा जगह पहुंची कि पीछे से आकर व्यक्ति ने छात्रा की कमर पकड़ ली, और मुंह दबाकर जबरन करने लगा। तभी छात्रा ने झटका देते हुए छुड़ा ली। फिर दुबारे व्यक्ति ने छात्रा को पकड़कर झाड़ी में फेंक दिया और जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया, तभी छात्रा ने जोर से चिल्लाने लगी। लड़की की चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के दौड़े तो व्यक्ति भगाने लगा। तभी कुछ युवकों ने पूछा कर पकड़ कर जबरदस्त तरीके से धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। इधर नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जैसे सूचना मिली वैसे पुलिस पहुंचकर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं छात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ही आजाद नगर मुहल्ले निवासी मो नईमुद्दीन अंसारी के 45 वर्षीय पुत्र मो हनान उर्फ़ छोटू के रूप में की गई है। जो मैकेनिक है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इसी रोड में दो माह पहले एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटी थी, जिसमे आरोपी जेल में भेजा गया था।

Share This News