औरंगाबाद से कपिल कुमार
गुरुवार को शहर से सटे पोईवा गांव में इफको खाद कंपनी के अधिकारियों ने धान की फसल को सुरक्षित करने के लिए ड्रोन के माध्यम से यूरिया के छिड़काव किया। क्षेत्रीय अधिकारी अमित गौरव के नेतृत्व में इफको ड्रोन के मध्यम से पोईवा गाँव के किसान कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, सत्यजीत कुमार सिंह के खेत में लगे धान फसल में इफको ड्रोन उद्यमी शुभम पांडे द्वारा इफको नैनो डीएपी, इफको नैनो यूरिया प्लस छिडकाव किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि छिडकाव से किसानों को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। बताया की इफको नैनो उर्वरक अत्यधिक कुशल उर्वरक हैं, जो सूक्ष्म कणों के माध्यम से फसलों को नाइट्रोजन जैसे पोषक तत्त्व प्रदान करते हैं। नैनो उर्वरक के प्रयोग से हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहता है| छिड़काव के समय मौके पर मौजूद किसानों को उर्वरक सहायक राज पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन के मध्यम से हो रहे इफको नैनो उर्वरक इफको नैनो यूरिया प्लस और इफको नैनो डीएपी के छिड़काव से फसल सुरक्षित व अधिक उत्पादन योग्य होता है। नैनो प्रौद्योगिकी के वरदान से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। नैनो उर्वरकों के कारण ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘आत्मनिर्भर कृषि’ के संदर्भ में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम होगा। मौके पर कई अन्य मौजूद थे।