गरीब परिवार के बच्चो ने अपने माता पिता का नाम की रोशन
निदेशक ने कहा मेहनत करने वाले बच्चे एक दिन जरूर होते हैं सफल, धैर्य रखकर करें पढ़ाई
औरंगाबाद से कपिल कुमार।
औरंगाबाद शहर के सबसे अधिक जॉब देने वाला शिक्षण संस्थान विराट क्लासेस के बच्चों ने एक बार फिर से बीपीएससी परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराया है। आधा दर्जन से अधिक बच्चों ने 1 से 5 एवं 6 से 8 में बेहतरीन अंक हासिल कर अपनी मंजिल को साझा किया है। रिजल्ट होने की खुशी में विराट क्लासेस के निदेशक अमित कुमार ने गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर सफल बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बिजली विभाग के कनीय अभियंता विश्वेंद्र कुमार, विद्यार्थी परिषद के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह, कुणाल सिंह, संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज कुमार , शैलेन्द्र कुमार , फिरोज खान समेत अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर निदेशक अमित कुमार ने कहा कि मेहनत करने वाले बच्चों को एक दिन सफलता जरूर मिलती है। उन्हें धैर्य रखने की जरूरत है। उन्हें सही मार्गदर्शन देने के लिए हम सभी शिक्षक कृत संकल्पित हैं। बच्चों के भविष्य आसानी से तय नहीं होता, उसके लिए मेहनत की जरूरत पड़ती है। आजकल के सोशल मीडिया के जमाने में लोग मोबाइल से तो जुड़ चुके हैं लेकिन पढ़ाई में मन नहीं लगता है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी पढ़ाई का एक अच्छा नेटवर्क है। जो बच्चे लग्न मेहनत कर पढ़ाई करते हैं उन्हें आसानी से सफलता हासिल हो जाती है। बच्चों का भविष्य खुद से संवारने की जरूरत है । आप अपने माता-पिता दादा-दादी को याद कीजिए कि किस जमाने में कैसे एक वक्त की रोटी के लिए मेहनत करते थे। आज के दौर में जरा सा भी मेहनत करेंगे तो आपके घर परिवार खुशहाल हो जाएंगे और आप आर्थिक रूप से मजबूत हो जाएंगे। विराट क्लासेस से पढ़कर प्रत्येक वर्ष सैकड़ो बच्चे सरकारी प्राइवेट सेक्टर में जॉब के लिए चयन होते हैं। इसीलिए विराट क्लासेस को जॉब का फैक्ट्री कहा गया है। सभी प्रतियोगी परीक्षा नमें इस संस्थान के दर्जनों बच्चे उत्तीर्ण होते हैं।हर प्रतियोगी परीक्षा में यहां के बच्चे सफल होते हैं और अपनी मंजिल को पाते हैं। अतिथि विश्वेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों का एक रूटीन होना चाहिए इस रूटिंग के हिसाब से अगर पढ़ाई करते हैं तो वह एक दिन सफलता के मंजिल तक जरूर पहुंच पाएंगे। पढ़ने का एक सही समय व उम्र होता है उसे उम्र में आप पढ़ाई की और अग्रसर होते हैं तो आपका सफल जीवन होने से कोई रोक नहीं सकता। इस मौके पर सभी सफल बच्चों को मेडल प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। वहीं अन्य बच्चों से भी आग्रह किया कि आप अगर एक बार असफल होते हैं तो हार मानने की जरूरत नहीं है। आप लगातार प्रयास करें। एक न एक दिन आपका सफलता जीवन का मुकाम हासिल करेगा।
बीपीएससी में इन छात्रों ने मारी बाजी
बीपीएससी प3 में इसरौर गांव के मनीष कुमार वर्मा, शाहपुर औरंगाबाद की सीमा कुमारी, शाहपुर की ही रूपा कुमारी, नावाडीह के मोहम्मद फैजान, इस्लाम टोली के मोहम्मद आकिब एवं विराटपुर जरमाखाप की समीरा कुमारी ने शिक्षक बन अपने घर परिवार के साथ-साथ जिले का नाम रोशन की है।