दाउदनगर थाना क्षेत्र के रतनपुर आटा मिल के समीप जेसीबी मशीन पर चढ़ने से मना करने पर तीन युवकों ने जेसीबी चालक के साथ मारपीट की। इससे संबंधित चालक रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी नवनीत कुमार सिंह ने थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराते हुए तीन नामजद व तीन अज्ञात युवक को आरोपित बनाया है। आवेदन में कहा है कि वह ठाकुर बिगहा से हसपुरा तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में जेसीबी चला रहा था। काम समाप्त होने के बाद वह रतनपुर आटा मिल के समीप जा रहा था। रास्ते में चालक ने जेसीबी खड़ा कर लघुशंका करने गया, तभी तीन युवक पहुंचे और जेसीबी पर चढ़ गये। चालक ने युवकों को उतरने को कहा, इसी बीच दोनो के बीच नोकझोंक हुई। युवक ने जीसीबी से उतर गया और धमकी देते हुए आगे बढ़ गया। नवनीत जेसीबी लेकर जैसे ही रतनपुर आटा मिल के पास पहुंचा वैसे ही युवक पहुंचे गये और मारपीट घटना का अंजाम दिया। जेसीबी चालक ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर इस मामले में पुलिस आवेदन के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों को दबोचने में जुट गई है।