शनिवार को कोचिंग से पढ़ाई कर अपने घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा से तीन युवकों ने सामुहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया। लेकिन छात्रा अपने चालाकी से युवकों की चंगुल से भाग निकली। इस दौरान असमाजिक तत्वों ने अपने हवस की शिकार बनाने की भी कोशिश किया था। घटना ढिबरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां एक स्कूली छात्रा कोचिंग करने गई थी। जब वह विद्यालय से घर लौट रही थी। तो उसे बालूगंज बाजार स्थित टेंपो स्टैंड में ऑटो नही मिली तो वह अपने घर पैदल चल दी । बरंडा मोड़ के आगे जैसे ही वो छात्रा पहुंची की उसी समय तीन युवकों ने उसे घेर लिया और साथ गलत संबंध बनाने की नियत से पकड़ लिया। छात्रा के साथ गलत हरकत करते हुए उसका वीडियो बना कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे । छात्रा ने जब जोर से चीखने चिल्लाने लगी तो युवकों ने उसके मुंह पर कपड़ा से दबोच लिया। छात्रा किसी तरह बेहोश की नाटक कर अपनी जान बचाकर भागी। छात्रा दौड़ते हुए घर पहुंची और सारी घटना को अपने परिजनों से बताया । युवती के साथ उसके परिजन ढिबरा थाना पहुंचे और सारी घटनाक्रम को बताया। ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश उपाध्याय और महिला पुलिसकर्मियों के समक्ष रख न्याय की गुहार लगाई ।घटना की जानकारी लेते ही थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना एसपी को दी। पुलिस कप्तान के निर्देश पर त्वरित कार्यवाई करते हुए एक घंटे के अंदर बालूगंज के अलग अलग जगहों पर छापामारी करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ़्तार युवकों में बालूगंज निवासी मो सदाम हुसैन उम्र 22 वर्ष एवं मो० वकील अहमद उर्फ बंटी, उम्र 38 वर्ष को शामिल है। वहीं तीसरा अभियूक्त बालूगंज निवासी मंटू कुमार घटना के बाद से फरार है ।इस मामले में ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता के परिजनों के आवेदन के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर इस मामले में ढिबरा थाना कांड सं० 22/24, दिनांक 11/05/24 घात – 341/323/354/354(A)/504/506/509/34 I.P.C. एवं 8/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दो अभियुक्तों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है।तथा एक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है ।