EMAA TIMES

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर डीआरसीसी कर्मियों ने चलाया जागरूकता अभियान, बहुमूल्य है आपका एक-एक वोट, जरूर करें मतदान: स्नेहलता

सोमवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) में एक कार्यक्रम आयोजित कर लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस माैके पर डीआरसीसी मैनेजर कुमारी स्नेहलता, सहायक महाप्रबंधक मो शमशाद आलम के नेतृत्व में इस बार के लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए शपथ ग्रहण भी कराया गया। कहा कि घर-घर जाकर डीआरसीसी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जो भी लाभुक लाभ लेने कार्यालय पहुंच रहे हैं उन्हें भी मतदान में अपना मत का प्रयोग करने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। लाभुकों के परिजनों के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी शत प्रतिशत मतदान करने के लिए उन्हें अाग्रह किया जा रहा है। मैनेजर स्नेहलता जी ने बतायी कि विभाग की ओर से हर स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। गांव-गांव जाकर घर-घर मतदाताओं से मिलकर वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होने अपना बहुमूल्य वोट का महत्व भी बताया और कहा कि अापके एक-एक मत से बेहतर राष्ट का निर्माण होगा। आप सभी की मत कीमती है। अाप सभी वोट के दिन पहले मतदान करें, उसके बाद जलपान करें। इस मौके पर राजीव कुमार, एमपीए व एसएचओ शेखर कुमार, सौरभ कुमार, राजेश कुमार, आरती कुमारी, पूजा कुमारी समेत दर्जनों की संख्या में मौजूद के पदाधिकारियों, कर्मियों के अलावे आम जनता भी मौजूद रहें।

Share This News