EMAA TIMES

शिव हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर शाहपुर में अखंड कीर्तन का आयोजन

हरे रामा, हरे कृष्णा कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे की धून से गुंजता रहा मुहल्ला

औरंगाबाद शहर के शाहपुर अखाड़ा मुहल्ले स्थित शिव, हनुमान मंदिर प्रांगण में महायज्ञ की एक वर्ष पूर्ण होने पर अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। पिछले साल 10 से 15 मई तक शिव हनुमत जिर्णोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया था। एक वर्ष पूरा होने पर यज्ञ समिति के सदस्यों व मुहल्लेवासियों के सहयोग से भव्य अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान मुहल्ले के सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रात: 10 बजे से हरे राम, हरे राम, राम, राम-राम हरे-हरे, हरे कृष्णा-हरे कृष्णा कृष्णा-कृष्णा हरे हरे के साथ अखंड कीर्तन की शुरूआत की गई। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि 24 घंटे तक चलने वाली अखंड कीर्तन गुरुवार की सुबह 10 बजे सम्पन्न हो जायेगा। समापन के मौके पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। अखंड कीर्तन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखी। पूरे दिन दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहें। सभी ने बारी-बारी से अखंड कीर्तन में शामिल हाेकर भव्यता प्रदान की। अखंड कीर्तन शुरूआत से पहले पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ संकल्प, दीप प्रज्ववलन समेत पूजा पाठ कराया गया। ढोल, झाल के साथ श्रद्धलुओं ने हरे राम, हरे कृष्णा की धून पर कीर्तन गाते रहें। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहें।

Share This News