मदनपुर बाजार के संघत रोड में बुधवार की अहले सुबह एक दुकान में हुई अगलगी की घटना में लाखों रुपये की सामन जलकर राख हो गया। घटना विधुत ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट से निकली चिंगारी से हुई। इस घटना में बगल मे स्थित फल दुकानें, होटल, गुमटी, फलमंडी समेत छह लोगों की दुकाने जल गई। अगलगी में लाखों रुपए की संपत्तियां जलने से भारी नुकसान हुआ है। इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और अग्निशामक विभाग को सूचना देते हुए दमकल से आग बुझवाने का प्रयास किया। कुछ घंटे में ही आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से बगल के दुकान के तिरपाल में आग पकड़ ली। इसके बाद आग की लपटे तेज होती गई और आस-पास के दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान योगेन्द्र लाल को हुई। इनके गुमटी में रखे बेशकीमती सामाने करीब दो लाख रुपए की जलने से क्षति हुई है। अखिलेश साव के फल मंडी में आग लगने से 14 कैरेट आम फल, केला सहित अन्य फलें क्षतिग्रस्त हो गए। दीपक कुमार के फास्टफुड की दुकान में रखें पचास हजार से जायदा की सामग्रियां जल गई। मुना फल दुकान में आग लगने से दो चौकी,ठेला और अन्य सामाने जल कर नष्ट हो गए। विजय प्रसाद गुप्ता के होटल में आग की लपटों में होटल में रखे मिठाईयां,टेबुल कुर्सी,पंखा ,रिफाइन सहित अन्य सामग्रियां जल कर राख होगा । पीड़ित लोग अत्यंत गरीब आर्थिक तंगी हालात के सभी लोग लोग हैं। इसी ठुमकी खोमचे और फलों के बेच कर अपने परिजनों का भरने पोषण करते हैं। जीवकोपार्जन का यही एकमात्र इनलोगो का साधन था, जो अगलगी की घटना ने यह भी छीन लिया। इधर पीड़ित लोगों ने सीओ मो अकबर हुसैन को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है। सीओ ने बताया कि अगलगी पीड़ितों की हुई क्षति का राजस्व कर्मचारी से जांच पड़ताल कर आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया गया।