EMAA TIMES

पचरूखिया जंगल से पुलिस ने तीन प्रेशर आईडी बम किया बरामद, किया डीफ्यूज, नक्सलियों के मंसूबे को किया गया नाकाम

औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगलतटीय इलाकों में नक्सलियों के हर मंसूबे को पुलिस नाकाम कर रही है। पिछले चार दिनों से लगातार छापेमारी अभियान के दौरान सफलता हाथ लग रही है। एसपी के निर्देश पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सीआरपीएफ के 205 कोबरा बटालियन एवं मदनपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी के क्रम में बुधवार को पचरूखिया दोमुहान के समीप से तीन-तीन किलों के तीन प्रेशर आईडी बम बरामद किया है। यह अभियान एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में चालया गया। कोबरा 205 वाहिनी के डीसी अमित कुमार सिंह के द्वारा चिन्हित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन के दौरान यह सफलता मिली। पुलिस लगातार जंगली क्षेत्रों में छापेमारी चलाकर नक्सलियों के हर गतिविधियों को नाकाम करने में जुटी है। एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि नक्सलियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हर कार्य में सफल हो रही है। नक्सलियों के पूरी तरह से इरादा पुलिस ध्वस कर रही है। जो इक्के-दुक्के बचे हैं उनके द्वारा ऐसी कार्य किया जा रहा है, लेकिन पुलिस उनके हर गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है। चाहे वे जो कुछ कर ले, पुलिस उनके मंसूबे को सफल नही होने देंगे। पुलिस से बच कर भाग पाना मुश्किल है, किसी न किसी दिन वे पुलिस गिरफ्त में आयेंगे। पुलिस लगातार जंगाली इलाके में पहुंच रही है और उनके ठिकानों तक जांच कर रही है। कहीं कोई नजर नहीं आ रहे हैं। हम अपील करते हैं कि जो लोग मुख्यधारा में आना चाहते हैं वे स्वेच्छा से आ जायें अन्यथा पुलिस से बच नहीं पायेंगे। एसपी ने बताया कि बुधवार को छापेमारी के दौान पचरूखिया दोमुहान के समीप से अलग-अलग जगहों से तीन-तीन केजी का तीन आईडी बम बरामद किया गया है, जिसे उसी स्थान पर विनिष्ट कर दिया गया।

Share This News