EMAA TIMES

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने नौलखा पुल से जब्त की अवैध शराब

औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक अधीक्षक स्वपना जी मेश्राम के निर्देश पर जिले के सभी थाना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लगातार छापेमारी अभियान के दौरान शराब जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। रविवार को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के आंदपुरा नौलखा पुल के पास से 180एमएल का 105 पीस बोतल यानी कुल-18.9 लीटर देसी टनका शराब (झारखंड निर्मित) बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Share This News