व्यवहार न्यायालय में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नेहा दयाल के एसीजेएम सह सब- जज में पदोन्नति होने पर एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। उपस्थित अधिवक्ताओं ने बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी का जिला बक्सर में स्थानांतरण हुआ है। यहां के कार्यकाल का अधिवक्ताओं ने सराहनीय बताया। इस मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह, उपाध्यक्ष सुदर्शन यादव,सहायक सचिव सतीश कुमार स्नेही, कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार मिश्रा, अनुमंडलीय अभियोजन पदाधिकारी संजय सिंह, न्यायिक कर्मचारी अरूण कुमार, सुरेश कुमार, यमुना,पवन कुमार, गौरव कुमार,पिंटू,सुनील ने शॉल ,बुके मेमेंटो व डायरी देकर सम्मानित किया।