EMAA TIMES

इंडोर स्टेडियम में 23 से 26 मई तक होगा राज्यस्तरीय बैटमिंटन प्रतियोगिता, 100 से ज्यादा टीमे होंगे शामिल, पूरे बिहार से 250 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग

आगामी 23 से 26 मई तक शहर के गेट स्कूल मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसकी तैयारी जिला बैटमिंटन एसोसिएशन संघ के द्वारा कर ली गई है। खिलाड़ियों की समुचित व्यवस्था व आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने बताया हन्ड्रेड बिहार स्टेट फस्ट सीनियर रैंकिंग बैटमिंटन टूर्नामेंट 2024 का आयोजन 23 से 26 मई तक किया गया है। इस प्रतियोगिता में लगभग एक सौ से ज्यादा टीमे शामिल होंगे। जिसमें ढाई सौ से ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सभी खिलाड़ियों को आने-जाने से लेकर रहने, खाने-पीने, ठहरने की व्यवस्था राज्य बैटमिंटन एसोसिएशन संघ के द्वारा किया गया। खिलाड़ी जहां भी जिस होटल में रहना चाहते हैं वह रह सकते हैं, इसकी पूरी खर्च बीबीए (बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन) कर रही है। अध्यक्ष ने बताया कि जिले में होटलों की सूची बीबीए को भेज दिया गया है। खिलाड़ी जहां भी रहना चाहते हैं अपने मर्जी से रहेंगे। उनकी सुरक्षा की व्यवस्था डीबीए (डिस्ट्रीक बैडमिंटन एसोसिएशन) करेगी। लोकल स्तर पर आने-जाने के लिए एक दो टोटो की व्यवस्था रहेगी उसी से होटल आयेंगे और जायेंगे। खिलाड़ियों की किसी तरह की कोई परेशानी होगी तो वे संबंधित पदाधिकारी के नंबर पर काॅल करेंगे जो नंबर बीबीए को उपलब्ध करा दी गई है। इसके अलावे खिलाड़ियों का जलपान समेत अन्य छोटी सुविधाएं डीबीए द्वारा करायी जायेगी। पूरे बिहार से लगभग ढाई खिलाड़ी पहुंचेंगे औरंगाबाद23 से 26 मई तक आयोजित हन्ड्रेड बिहार स्टेट फस्ट सीनियर रैंकिंग बैटमिंटन टूर्नामेंट में पूरे बिहार से लगभग ढाई सौ खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सभी खिलाड़ियों का आगमन एक दिन पहले हो जायेगा। इस बार खिलाड़ियों की सारी सुविधाएं व खर्च बिहार बैटमिंटन एसोसिएशन दे रही है। यहां सिर्फ इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रतियोगिता करवाना है। इसकी पूरी माॅनेटरिंग बीबीए कर रह रही। हर घंटे का रिपोर्टर एसोसिएशन को दिया जायेगा। इस मौके पर अध्यक्ष के अलावे सचिव मरगूब आलम, नंदकिशोर प्रसाद, इफतेहार अंजुम बारी, दीपक कुमार, नीलव अनुभव खेमका, डाॅ मो युसुफ, रवीन्द्र कुमार सिंह, सारंगधर सिंह, अजीत चंद्रा, डाॅ राजीव कुमार, सुनील कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।

Share This News