EMAA TIMES

विराट क्लासेस की छात्रा श्रुति बनी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, निदेशक अमित कुमार ने किया सम्मानित

शहर के शाहपुर टिकरी मोड़ स्थित संचालित कम्पीटिशन संस्थान विराट क्लासेस की छात्रा श्रुति गुप्ता ने अपने शानदार रिजल्ट के बदौलत अच्छे रैंक हासिल कर सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद हासिल की है। इनके इस बेहतर पद मिलने से घर के परिजनों के अलावे रिश्तेदार भी काफी खुश है। श्रुति शाहपुर की ही अजित कुमार गुप्ता की बेटी है। श्रुति बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज रही है। सोमवार को विराट क्लासेस के निदेशक अमित कुमार द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर श्रुति को उपहार देकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। कहा कि ऐसे बच्चियों के बदौलत अन्य बच्चियां भी बेहतर मुकाम हासिल करती है। इनके प्रेरणा से अन्य छात्र-छात्राएं में भी शिक्षा की अलख जगी है। यहां बच्चे अपने मेहनत के बदौलत बेहतर ुमुकाम हासिल करते है। निदेशक अमित कुमार ने बताया कि इस संस्थान से लगभग सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रत्येक वर्ष अपने बेहतरीन मंजील को पाते हैं।

Share This News