EMAA TIMES

प्ली बार्गेनिंग विषय पर मंडल कारा में जागरूकता शिविर का आयोजन

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर सोमवार को मंडल कारा में प्ली बार्गेनिंग विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने प्ली बार्गेनिंग विषय पर विशेष रूप से चर्चा की। कहा कि जो लोग जुर्म करते हैं और वे खुद से जुर्म को कबूल कर माफीनामा मांगते हैं उन्हें ट्रायल में आसानी होती है। पदाधिकारी कुछ समय के लिए जुर्म को माफ करते हुए सजा में भी कमी किया जाता है। इस मौके पर पैनल अधिवक्ता अंजनी कुमार सिंह, पारा विधिक स्वयंसेवक उपेन्द्र कुमार ने बताया कि ऐसे जागरूकता शिविर का आयोजन वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर मंडल कारा में ही आयोजित की जाती है। ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से जेल में सजा काट रहे लोगों को जागरूकता का अवसर मिलता है और इससे अगले बार से जुर्म में कमी आती है। इस मौके पर रंधीर कुमार समेत कई अन्य मौजूद रहें।

Share This News