शहर के आदर्श कालोनी स्थित वरेण्य रचनाकार जयकृष्ण पाठक राही के आवास पर सोमवार को राष्ट्रीय स्तर की साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर के तत्वावधान में साप्ताहिक काव्य-गोष्ठी का आयोजिन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने इस कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राही जी जबकि संचालन की जिम्मेवारी संस्था के जिलाध्यक्ष नागेंद्र केसरी ने बखूबी निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ जिला संगठन मंत्री सुरेश विद्यार्थी ने किया एवं हजारी प्रसाद द्विवेदी के जीवन पर आधारित काव्य-पाठ किया। डॉ हेरम्ब कुमार मिश्र के गजल ने सबको गुदगुदाया तो अनिल अनल की कविता ने भाव विभोर कर दिया। विनय मामूली बुद्धि के व्यंग्यवाण ने जनसमूह को हंसने के लिए बाध्य कर दिया। अनुज बेचैन की भावप्रवण कविता ने उपस्थित लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दी। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री धनंजय जयपुरी की छंदबद्ध काव्य पाठ ने सबको सराबोर कर दिया। समाजसेवी शिक्षक अशोक पांडेय ने भगवान भास्कर के द्वादश नाम से सुंदर काव्य प्रस्तुति दी। जनार्दन जलज की बौद्धिक कविता सुनकर लोगों में बौद्धिक चेतना का संचार हुआ। प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह ने जब दोहा का पाठ किया तो लोगों की करतल ध्वनि से पूरा सभा गुंजायमान हो गया।