EMAA TIMES

भीषण गर्मी में गरीबों का मदद पहुंचा रहे आदित्य श्रीवास्तव, जरूरतमंदों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए गमछे, छाता व चप्पल का किया वितरण

कपिल कुमार, औरंगाबाद

भीषण गर्मी में धूप से बचाव के लिए शनिवार को एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन टीम ने जरूरतमंदों के बीच राहत साम्रगी का वितरण किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन की राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोगके द्वारा मानव सेवा अभियान चलाया जा रहा है, यह अभियान मानवता के रक्षा के उद्देश्य किया जा रहा है। जहां प्रचंड गर्मी के तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है, ऐसे वक्त में वैसे फुटपाथ विक्रेता एवं रिक्शा चालक जो बिना छांव के इस प्रचंड धूप में अपने जीवन यापन करने के लिए काम कर रहे ऐसे लोगों को मदद के लिए लू के चपेट में आने से रक्षा के लिए हम लोग के द्वारा गमछा, टोपी, छाता का वितरण किया जा रहा है ताकि इन्हें गर्मी से राहत मिल सके। वही भिक्षाटन करने वाले असहाय लोगों को चप्पल तक प्रबंध कराया जा रहा है। संगठन की राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित बीच बाजार से लेकर ब्लॉक मोड़ तक सड़क किनारे गरीबी में जी रहे लोगों व फूटपाथ दुकानदारो को गर्मी व धूप से बचाव के लिए राहत सामग्री के रूप में छाता व गमछे का वितरण किया। आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन का कर्तव्य है कि जरूरतमंद लोगों का मदद पहुंचाया जाए। हमारे संगठन गर्मी, बरसात व ठंड के दिनों में भी जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाती है। उन्होंने बताया कि टीम के सदस्यों ने शहर के विभिन्न इलाकों में घूमकर फुटपाथ पर काम करने वाले रिक्शा चालक एवं भिक्षाटन करने वाले असहाय जरूरतमंद लोगों को टोपी, गमछा , छाता, चप्पल, वितरण किया गया एवं लोगों को जूस व फ्रूटी पिलाया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार चलेगा। उन्होंने कहा कि हर संपन्न लोगों को ऐसे लोगों को मदद करने के लिए आगे आने की जरूरत है यही मानवता का सबसे बड़ा परिचालक है, ताकि ऐसी जरूरतमंद परिवार का भी जीवन बचाया जा सके, उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे लोगों को मदद कर आत्म संतुष्टि मिलती है, हर इंसान अपने जीवन का एक थोड़ा सा हिस्सा सामाजिक योगदान के लिए दे तो निश्चित रूप में हम सभी समाज में एक नया बदलाव ला सकते हैं, संपन्न परिवार घर में पंखा कूलर का आनंद ले रहे हैं पर ऐसे लोगों को कभी उन परिवारों के लिए भी सोचना चाहिए जिन्हें धूप से बचने के लिए वस्त्र नहीं है तो किसी के पास पांव में पहनने के लिए चप्पल तक नहीं है वैसे लोगों को यदि हम सभी मदद करते हैं तो यह एक ईश्वर की सेवा के बराबर है। हमारा यह अभियान लगातार तब तक चलेगा जब तक मौसम में मानसून ना आया जाता है, हम लोग के द्वारा ऐसी जरूरतमंदों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा।जिला प्रभारी ओम प्रकाश एवं जिला सचिव सुमित कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस प्रचंड गर्मी के लू से बचे और वैसे असहाय लोगों को मदद करने का काम करें यह हम सब का मौलिक कर्तव्य बनता है।इस मौके पर जिला निरीक्षक का पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला युवा सचिव अनिल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अमर कुमार, जिला प्रभारी ओम प्रकाश, जिला सचिव सुमित कुमार, डिकेश कुमार, बिट्टू कुमार अन्य कई लोग मौजूद थे।

Share This News