EMAA TIMES

स्वास्थ्य परामर्श के लिए सिन्हा काॅलेज में आयोजित होगा कार्यक्रम, पटना में आयोजित हुआ दो दिवसीय कार्यशाला

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के अंतर्गत संचालित पापुलेशन फाऊंडेशन आॅफ इंडिया के द्वारा विश्वविद्यालय, महाविद्यालयवार दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी पटना में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन आईआईटी पटना के निदेशक ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज के सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी बहादुर भीम कुमार सिंह ने भाग लिया। सत्र को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी ने कहा कि पाॅपुलेशन फॉर्मेशन ऑफ इंडिया के द्वारा दो महीने के अंतराल पर आभासी मंच के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी चर्चा परिचर्चा आयोजित होना चाहिए। महाविद्यालय से राजवीर सिंह एवं अमित कुमार पियर एजुकेटर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि महाविद्यालय में स्थित सेहत केंद्र को क्रियाशील किया जाएगा। वर्ष भर आयोजित होने वाले गतिविधियों की सूची तैयार की जाएगी। स्वास्थ्य परामर्श हेतु शिविर आयोजित होंगे। जिला स्वास्थ्य समिति से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Share This News