EMAA TIMES

देव में छठ व्रत करने पहुंचे छह लाख श्रद्धालु, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्घ्य

डीएम एसपी देव में करते रहें निगरानी, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही थी नजर

औरंगाबाद से कपिल कुमार

देव में चैती छठ पर्व में लाखों श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए छठ व्रत करने पहुंचे। चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन लगभग छह लाख छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इस बार के चैती छठ मेला में बिहार के अलावे अन्य राज्यों से भी छठ व्रति छठ करने पहुंचे थे। दो दिन पहले से ही अपने अपने आवासन पर छठ पूजा की तैयारी की। रविवार को दोपहर तीन बजे से ही सूर्य कुंड तालाब में छठ व्रतियों की भीड़ जुटने लगी थी। सभी ने डूबते हुए सूर्य को पहला अघ्र्य दिया। इसके बाद दंडवत करते हुए छठ व्रति सूर्य मंदिर पहुंचे, जहां दर्शन पूजन किया। सुरक्षा की दृष्टीकोण से डेढ़ हजार से अधिक पुलिस जवानों को लगाया गया था। वहीं एनसीसी कैडेटस व स्काउट गाइड के भी बच्चे सुरक्षा की कमान संभाले थे। जगह-जगह पर पुलिस कैंप व ड्रोप गेट बनाया गया था, जिसके माध्यम से वाहनों को देव के संकीर्ण गलियों तक पहुंचने नही दिया गया, ताकि ज्यादा भीड़ भाड़ व जाम की समस्या उत्पन्न न हो। इस बार गर्मी का तापमान अधिक होन के बाद भी श्रद्धलुओं का आस्था की ललक दिखी।

देव में छठ पर्व करने की है अलग आस्था, मनोकामनाएं होती है पूर्ण

देव में वैसे श्रद्धालु भी छठ व्रत करने पहुंचे, जिनका आस्था के साथ अटूट रिश्ता है। जिनकी हर मनाकामनाएं पूर्ण हुई है वे लगातार कई सालों से छठ व्रत करने पहुंचते आ रहे हैं। बिहार के अलावे अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु तीसरे व चैथे बार छठ करने पहुंचे। किसी को लाइलाज बीमारियों से निजात मिलने के बाद तो किसी ने अपने संतान सूख प्राप्ती के बाद छठ व्रत करने पहुंचे। वैसे जो भी भगवान भास्कर की नगरी देव में निष्ठा व ईमानदारी से छठ व्रत किये हैं उन्हें मनाकामनाएं पूर्ण हुई है। यहां साल में दो बार कार्तिक व चैती छठ पर्व के दैरान आस्था का सैलाब उमड़ता है। लाखों श्रद्धालु यहां छठ करने पहुंचते हैं। इसलिये देव की पहचान पूरे देश विदेश भर में जानी जाती है।

डीएम-एसपी पूरे दिन करते रहे निगरानी

डीएम श्रीकांत शास़्त्री व एसपी स्वपना जी मेश्राम ने छठ पर्व को लेकर काफी सतर्कता के साथ देव में कैंप किये रहें। पूरे दिन मेला क्षेत्रों में निगरानी कर व्यवस्था का जायजा लेते रहें। जब सूर्य कुंड तालाब पर पहला अघ्र्य देने पहुंचे श्रद्धालु पहुंचे तो डीएम, एसपी खुद से निगरानी के लिए कैंप किया। तमाम श्रद्धालुओं पर पैनी नजर से देखते रहें। अपने आलाधिकारियेां को निर्देशित करते रहें ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। सूर्य कुंड तालाब से सूर्य मंदिर के रास्ते भीड़ लगने व जाम होने से पहले से विधि व्यवस्था के साथ सुरक्षा जवानो को तैनात कर दिया गया था। दो चार कदम पर पुलिस जवान तैनात दिखे।

Share This News