उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल औरंगाबाद पहुंचेंगे। बाईपास के समीप रतनूवा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और एनडीए द्वारा हो रही देश के विकास कार्य पर चर्चा करेंगे। लोकसभा चुनाव के कुछ ही दिन अब शेष रह गए हैं। राजनीतिक पार्टिया अपनी-अपनी पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटी है। इंडिया की ओर से भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद आएंगे। इसकी तैयारी में भाजपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।भव्य पंडाल मंच व सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है। भाजपा नेता सभा स्थल का लगातार दौरा कर रहे हैं और अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे इसकी तैयारी में भी जुटे हैं।