आस्था का महा पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने देव में संभाली सुरक्षा व्यवस्था, पहुंचे लाखो श्रद्धालु
आवासन के साथ साथ, बिजली, पानी, दूध, घी समेत अन्य व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है
चैती छठ मेला को लेकर भगवान भास्कर की नगरी देव में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है। शनिवार को खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास रख रविवार को डूबते हुए सूर्य को पहला अर्घ्य देंगे। वैसे भगवान भास्कर की नगरी में लाखों श्रद्धालुओं व छठवतियों का आगमन हो चुका है। जिला प्रशासन की ओर से दर्जनों की संख्या में आवासन की व्यवस्था की गई है।वहीं सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम को लेकर पुलिस के साथ-साथ दंडाधिकारी भी तैनात हैं। मेले में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए भारी संख्या में पुलिस जवानों के साथ-साथ स्काउट गाइड हुए एनसीसी कैडेट मोर्चा संभाले है। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसलिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्था की गई है। दूध घी के साथ-साथ रहने के लिए अवसान की व्यवस्था की गई है।बिजली की व्यवस्था की गई है। पेयजल की भी समुचित व्यवस्था कर दी गई है। देव में सैकड़ो की संख्या में दंडाधिकारी पुलिस जवान व वरीय पदाधिकारी भी निगरानी कर रहे हैं।डीएम ने बताया कि लगभग 5 से 6 लाख श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है। इस बार चैती छठ पर्व के साथ-साथ लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव भी है।