औरंगाबाद से कपिल कुमार
बिहार क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणधीर सिंह ने नबीनगर श्रेया हत्याकांड में जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। रणधीर सिंह ने कहा है कि नबीनगर के खैरा गांव की एक छात्रा जो कोचिंग जाने के दौरान अपहरण कर हत्या कर दी गई। छात्रा कि शव दो दिन बाद इंद्रपुरी बराज से मिली। इस मामले में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाना पुलिस पर सवाल खड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद एसपी से बात हुई है। एसपी को उचित जांच कर जल्द से जल्द 18/06/2024 तक अपराधियों की गिरफ्तारी करने को कहा है। उसे फांसी की सजा मिले की फिर से किसी समाज के माता पिता को ऐसा दिन ना देखना पडे। अगर ऐसा नही होता है तो फिर हमारा संगठन क्षत्रिय करणी सेना 19/06/2024 को समय: 10 बजे पहले एसपी ऑफिस औरंगाबाद घेराव करेंगे। फिर पूरे बिहार में चक्का जाम करने का काम करेंगे। और रणधीर सिंह जी ने सभी समाज के भाईयों से आग्रह किया है की जिस तरह से कोचिंग जाने के क्रम में जो हादसा मृतक श्रेया कुमारी के साथ हुआ। इससे सभी मां बाप अपनी बेटी को कोचिंग, विद्यालय, कालेज, और बाहर जाने देने से डरेंगे। इस लिए बच्ची के साथ जो घटना घटा वह आपके बच्ची के साथ ना घटे इसके लिए सभी समाज के लोगों को आवाज उठानी चहिए, और उन्होनें कहा की हमारा क्षत्रिय करणी सेना सभी समाज के लिए 36 कॉम के लिए लडाई लड़ता आया है। और आगे भी लडता रहेगा। इस लिए सभी समाज को भी इसके लिए आवाज उठानी चाहिए। बिहार के माताओं बहनों के रक्षा के लिए ये वचन संकल्पित है। आप भी आप अभी संकल्प ले और श्रेया की हथियारों को फांसी की सजा मिले इसके लिए आवाज़ उठाएं।
 
								





