औरंगाबाद से कपिल कुमार
फेसबुक पर युवती के नाम से फेक आइडी बनाकर अश्लील फोटो विडियो वायरल करने वाला एक अपराधी को साइबर पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी जयप्रकाश प्रसाद के बेटे राजमंगल कुमार के रूप में किया गया है। शनिवार को साइबर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी डाॅ अनु कुमारी ने बताया कि एक युवक द्वारा गलत फेसबुक आइडी बनाकर सोशल मीडिया पर एक युवती का अश्लील फोटो विडियो वायरल किया जा रहा था। इस मामले में युवती के परिजन ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने थाना कांड संख्या 17/24 दिनांक 8 अप्रैल 2024, धारा 292/354 सी/500 भादवि एवं 66 ई आइटी एक्ट-2000 दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में आरोपित युवक को उनके घर से पुलिस ने दबोचा। डाॅ अनु ने बताया कि राजमंगल पहले भी पाॅक्सो एक्ट मामले में जेल जा चुका था। तीन चार माह पहले ही जेल से निकला था। इसके बाद एक युवती का अश्लील विडियो व फोटो वायरल कर रहा था। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक एंड्रोयड मोबाइल सिम सहित बरामद किया गया है। जांच टीम में पुलिस निरीक्षक बबन बैठा, रंजीत कुमार, पुअनि आनन्द कुमार गुप्ता, राजु कुमार, रोशनी कुमारी शामिल थे।