जनता दरबार से विद्यालयों की समस्या होंगे दूर, सप्ताह में दो दिन मंगलवार को प्रखंड व बुधवार को जिला मुख्यालय में कर सकते हैं शिकायत

औरंगाबाद से कपिल कुमार की रिपोर्ट

शिक्षा विभाग बिहार पटना के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर विद्यालयों की समस्या के लिए अब सप्ताह में दो दिन जनता दरबार आयोजित होगा। सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय एवं प्रत्येक बुधवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा सह साक्षरता (डीपीओ) के कार्यालय पर आयोजित होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालयों की तमाम समस्याओं से अवगत होने व समस्या को दूर करने के लिए प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय व प्रत्येक बुधवार को जिला मुख्यालय पर संध्या 3 बजे से 4 बजे तक माध्यमिक एवं साक्षरता संभाग का जनता दरबार आयोजित की जाएगी। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा बीके कर्ण ने बताया कि इस जनता दरबार के माध्यम से विद्यालयों की जो भी समस्याएं हैं उससे अवगत होने का मौका मिलेगा। समस्याओं को सुनने के बाद उसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए दूर करने का प्रयास किया जाएगा। जनता दरबार के माध्यम से शिक्षक अपने विद्यालयों की समस्या को रख सकेंगे। अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को सभी प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एवं प्रत्येक बुधवार को जिला स्तर पर सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में समय 3 बजे से 4 बजे तक शिक्षा से संबंधित दरबार लगाया जाएगा। तमाम शिक्षकों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर शिक्षा से संबंधित समस्या को रखें ताकि इस मामले में त्वरित निष्पादित किया जा सके। बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित लगभग दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के शिक्षकों ने अपनी-अपनी समस्या रखी। जिसका त्वरित निष्पादन के दिशा में कार्रवाई अग्रसर हो रही है।

Share This News