परिवार नियोजन पखवाड़े के तहत चौपाल का हुआ आयोजन , महिला बंध्याकरण पर 2000 रुपये पुरुष नसबंदी पर 3000 का लाभ

औरंगाबाद से कपिल कुमार

शनिवार को जिले के आकांक्षी प्रखंड देव के खरकनी पंचायत के पिपरा गांव में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। पीरामल फाउंडेशन के गांधी फ़ेलो आशीष सिंह ने परिवार नियोजन के बारे में बताते हुए कहा कि ग्राम चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। यह कार्यक्रम गांव-गांव आयोजित कर उन्हें विस्तृत से जानकारी दिया जा रहा है, ताक वे परिवार नियोजन के बारे में सतर्क रहें। साथ ही स्वास्थ्य पर भी विशेष रूप से जानकारी दी। चौपाल में वार्ड सदस्य समेत अन्य योग्य दम्पति भी शामिल रहें। चौपाल में वक्ताआें ने बताया कि परिवार नियोजन का मतलब है परिवार की योजना बनाना। गर्भावस्था की योजना, बच्चों के बीच अंतराल रखना, सुरक्षित मातृत्व, परिवार नियोजन के लाभ, स्वास्थ्य सुधार, आर्थिक स्थिरता एवं सम्पन्नतासंतुलित जनसंख्या, बेहतर शिक्षा, खुशहाल जीवन समेत परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई विधियों एव संसाधनों के बारे में भी बताया गया। चौपाल में उपस्थित सभी महिलाओं एवं पुरुषों को निरोध, माला–एन, छाया, इजी–पिल, अंतरा, कॉपर–टी और पुरुष नसबंदी एव महिला बंध्याकरण के बारे में जानकारी दी गई। कहा कि परिवार नियोजन संसाधन अपनाने से पुरुस्कुरत रूप में महिला बंध्याकरण पर 2000 रुपये पुरुष नसबंदी पर 3000 रुपये मिलने का प्रावधान है। मौके पर परिवार नियोजन अपनाने के लिए एक जागरूकता रैली भी निकाली गई । चौपाल में जीविका सीएम एवं जीविका सदस्य,आशा फैसिलेटर सुमन पाठक ,आशा पार्वती देवी,कृष्णा मति देवी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share This News