औरंगाबाद से कपिल कुमार।
औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र गोजराया गांव में एक अजीबोगरीब घटना के बाद संदेहास्पद स्थिति में महिला की जान चली गई। मृतका की पहचान अम्बा थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव निवासी अंशु पांडेय की पत्नी सुप्रिया कुमारी के रूप में की गई। सुप्रिया दो माह पहले अपने नवजात शिशु को जन्म दी थी। उसके बाद से वह अपने मायके देव थाना क्षेत्र के गोजराया गांव में रह रही थी। मंगलवार की शाम खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। तभी अचानक चिल्लाने की आवाज आया, अन्य परिजनों ने जब कमरे में जाकर हालात पूछा तो सुप्रिया ने बताया कि दीवार पर एक सांप था, जिसे हमने देखा। परिजनों ने बताया कि सुप्रिया सांप को सपने में देखी या हकीकत में पता नहीं, लेकिन उस समय से महिला की हालात बिगड़ रही थी। सांप काटने व छूने की भी बात सामने नहीं आया। सिर्फ सांप देखने से ही महिला पूरी तरह से भयभीत हो चुकी थी। इसी डर से रात भर बेचैन दिखी। सुबह लगभग 9 बजे अचानक बेचैन होकर जमीन पर गिर गई और बेहोश हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र ले गयें, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों में कोहाराम मच गया। घटना की सूचना पाकर देव प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख मनीष राज पाठक पहुंचे और रो रहे परिजनों को सांत्वना दी।