औरंगाबाद से कपिल कुमार।
ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी पेट्रोल पंप के समीप एनएच 139 पर मंगलवार की शाम हुई सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने इलाज के लिए जमुहार मेडिकल कॉलेज ले गए थे। मृतक ओबरा थाना क्षेत्र के मस्तली चक गांव गांव के रामप्रवेश यादव के 32 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार उर्फ संतु कुमार था। परिजनों के अनुसार संतोष मंगलवार की शाम अपने गांव से सब्जी खरीदने के लिए सदीपुर डिहरी बजार गया हुआ था। सब्जी की खरीदारी कर जब वह वापस अपने घर लौट रहा था तो इसी दौरान एक पीकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया था, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था। जमुहार में इलाज के दौरान ही मंगलवार की देर रात संतोष ने दम तोड़ दिया था। इधर घटना के बाद घर में परिजनों की चित्कार से पूरा गांव दहल गया। इधर मौत के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने एनएच 139 जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीण मनोज यादव ने बताया कि मृतक घर पर रहकर किसानी का कार्य करता था। जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण होता था। मौत से परिवार के सामने आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा। पत्नी कविता देवी व दो पुत्र अमित एवं अंकित के साथ दो पुत्री अंजली एवं आरूषी भी इस घटना से काफी मर्माहत हैं। सभी के आंखों से आंसू छलक रहे है। पत्नी व बेटी रोते रोते बार-बार बेहोश रही थी। ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज स्थित थाने में करा दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।