EMAA TIMES

एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत किया गया सामूहिक वृक्षारोपण

कपिल कुमार, औरंगाबाद ।

पौधरोपण कर सुरक्षित रखने का लिया संकल्प

एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत गुरुवार को श्री सीमेंट के पदाधिकरियों द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण किया गया । इस अभियान को लगातार सफल बनाते हुए विभिन्न विद्यालयों में पौधारोपण कर एक नए संकल्प दिया जा रहा है। साथ ही पौधा को सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी स्थानीय लोगों को दी जा रही है। श्री सीमेंट के पदाधिकारी ने गुरुवारको बभंडीह, भरथौली, रायपुरा, बेला, खैराबिन्द, जसोइया, धभौल, कन्हाई बिगहा गाँवों के स्कूली विद्यार्थियों और ग्रामीणों के बीच आम, जामुन, बादाम, शीशम, कटहल, सागवान आदि के पौधे लगाएं। यूनिट हेड अनिल शर्मा ने बताया कि यह अभियान 23 से 28 अगस्त पौधा वितरित किए गए जिसमें छात्रों और ग्रामीणों सहित 1825 व्यक्तियों को लाभ दिया गया।
वितरण कार्यक्रम में बीजीयू-यूनिट हेड अनिल शर्मा , प्लांट एचआर हेडबीएस राठौड़ , दिलीप सिंह शेखावत [क्यू.सी-एचओडी], वीरेंद्र सिंह [प्रोसेस-एचओडी], पवन सिंह [स्टोर्स-एचओडी], अभय मिश्रा [आईटी एचओडी], सुनील अग्रवाल [अकाउंट- एचओडी], रंजन कुमार, सतीश सिंह, नरेश नागर, कुंदन सिंह, आरपी सिंह , राजू भटनागर, अंकुर द्विवेदी, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन रोहित कुमार [सीएसआर विभाग] द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए, श्री अनिल शर्मा ने कहा, “पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए, हमारी भूमि का कम से कम एक तिहाई हिस्सा वनों से ढका होना चाहिए। हमारे पूर्वज इसके कई लाभों को स्वीकार करने के लिए पेड़ों की पूजा करते रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, छाया, फल, फूल और औषधियों के साथ और प्राकृतिक वेंटिलेटर के रूप में कार्य करते हैं क्योंकि वे ताजा ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
श्री बी.एस.राठौड़ ने पर्यावरण संरक्षण में सार्वजनिक भागीदारी की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला और कहा कि वनों की कटाई से निपटने के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से अपने आंगनों में पेड़ लगाने और परिवार के सदस्य की तरह उनका पालन-पोषण करने का आग्रह किया। इस अभियान के तहत आस पास के क्षेत्र में कुल 2500 विभिन्न पौधें का वितरण किया गया l
वर्तमान परिदृश्य में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री दिलीप शेखावत, श्री वीरेंद्र सिंह और श्री अभय मिश्रा ने जोर देकर कहा कि ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने और वैश्विक तापमान को कम करने के लिए वृक्षारोपण महत्वपूर्ण है।
वृक्षारोपण के लाभों को रेखांकित करते हुए श्री पवन सिंह, श्री सुनील अग्रवाल ने कहा की, “वृक्षारोपण भावी पीढ़ियों के लिए खुले स्थानों में प्राकृतिक छाया और सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए एक प्रकार का सामाजिक निवेश है”।
श्री फाऊंडेशन ट्रस्ट औरंगाबाद के प्रयासों को स्वीकार करते हुए, स्कूल प्रबंधन-भभांडीह ने इस पहल की सराहना की और पारिस्थितिक संतुलन को संरक्षित करने की दिशा में क्षेत्र में सक्रिय योगदान के लिए “प्रशंसा प्रमाणपत्र” प्रदान किया।
सभी उल्लेखनीय उपस्थित लोगों, स्कूल स्टाफ सदस्यों और ग्रामीणों ने श्री सीमेंट लिमिटेड औरंगाबाद के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और इसके प्रयासों की सराहना की। विद्यार्थियों एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण का संकल्प लिया। हमारे युवा छात्रों की यह प्रतिज्ञा हमारे ग्रह के संरक्षण के प्रति उनकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Share This News