किसान सम्मान समारोह में सैकड़ो किसानों को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित
औरंगाबाद से कपिल कुमार
बुधवार को औरंगाबाद पहुंचे बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किसान सम्मान समारोह के दौरान पोईवा के किसान कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह को मेमोंटो, शॉल व पौधे देकर सम्मानित किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि किसान ही अन्नदाता होते हैं और किसानों के भरोसे पूरा भारत कृषि प्रधान देश कहलाता है। हमारी सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चल रही है। पंप मोटर बिजली बिल के साथ-साथ सिंचाई का पूर्ण साधन के साथ-साथ उनका खर्च भी सरकार 1 साल में तीन किस्तों में दो-दो हजार कर दे रही है।
यूपीए की सरकार में 40 हजार करोड़ नहीं हुआ माफ, एनडीए की सरकार बनते ही किसानों को मिलने लगा लाभ
किसान सम्मान समारोह में औरंगाबाद पहुंचे बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चैधरी
आगामी विधानसभा तैयारी पर किया फोकस, कहा जो अब तक नहीं बने हैं भाजपा के सदस्य मिस्ड काॅल से जरूर बने सदस्य
किसानों की हक में हमेशा कार्य की है एनडीए सरकारः सम्राट चैधरी
कहा श्री सीमेंट प्लांट से निकल रहा प्रदूषण, होगी जांच
10 साल की यूपीए सरकार देश के किसानों का ऋण माफ नहीं किया, लेकिन एनडीए सरकार बनते ही किसानों की हर समस्याएं दूर कर ली गई। एनडीए की सरकार ने 11 करोड़ किसानों का 3 लाख करोड़ रूपया दिया। वहीं सिंचाई व बिजली बिल जमा करने के लिए एक साल में तीन बार दो-दो हजार रूपये करके राशि भुगतान कर रही है। यें बाते बुधवार को बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चैधरी ने औरंगाबाद के किसान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि किसानो की हक में नरेन्द्र मोदी की सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब नक्सली नहीं रह गये है। नक्सलियों के नाम पर जो कांडे हो रही है वह अपराधी प्रवृति के लोग करते हैं। अब राजद की सरकार नहीं,बल्कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। बिहार में अपराधियों की जगह जेल है। अगर आपराधी उत्पात करेंगे तो जेल जाएंगे या सोन में गाड़ दिए जाएंगे। पिछले यूपीए की 10 साल की सरकार में किसानों का 40 हजार करोड़ ऋण की माफी नहीं किया जा सका था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 11 करोड़ किसानों के खातों में वर्ष में तीन बार मिलाकर अब तक तीन लाख करोड रुपये भेजे है। इन रुपयों से किसान खेती के कई कार्य कर रहे है। उन्हें अब दूसरों से कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं पडघ्् रही है। पिछले दस सालों में खाद के लिए किसानों को दौड़ना नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी किसानों के साथ-साथ इस देश के प्रत्येक नागरिक का मर्म समझते है। देश में अतुलनीय कार्य हो रहा है. बिहटा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने 1114 करोड़ की राशि दी है। काशी के तर्ज पर विष्णुपद मंदिर बनेगा,जिसका डीपीआर तैयार हो गया है। पीएम मोदी ने देश को लगातार एक्सप्रेसवे दे रहे हैं। गया डोभी में इंडस्ट्रियल हब बनाने की तैयारी है। बिहार के उप मुख्यमंत्री ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि वहां राजा-रानी और दो राजकुमारों की चलती है। आम कार्यकर्ता का वहां कोई कद नहीं है। वहां राजादृरानी और राजकुमार का निर्णय ही सर्वोपरि है। भाजपा में लोकतंत्र है। यहां सेवक होते है। हमारे प्रधान सेवक दिल्ली से पूरे देश की चिंता कर रहे है। 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी अब क्या स्थिति है महसूस किया जा सकता है। अटल जी की सरकार ने बिहार को काफी पैसे दिये थे,लेकिन उस समय की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उस पैसे को खर्च नहीं कर सकती थी। जब 2005 में नीतीश कुमार के नेतृतव में एनडीए की सरकार बनी तो उसी पैसे से नवीनगर में एनटीपीसी प्लांट का निर्माण कराया गया। बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी जैसा कोई नेता नहीं है।