EMAA TIMES

एनटीपीसी के प्रयास से बड़ेम में निर्माण हुए ग्रामीण सामुदायिक भवन का मुख्य महाप्रबंधक ने फीता काट कर किया उदघाटन

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

नबीनगर के बड़ेम में एनटीपीसी परियोजना द्वारा निर्माण हुए ग्रामीण सामुदायिक भवन का शुभारंभ एनटीपीसी के प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार समंता ने सोमवार को किया। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि इस भवन का निर्माण कार्य एनटीपीसी नबीनगर के द्वारा सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत कराया गया है। इस भवन के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी और समुदाय एवं पारिवारिक समारोह में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अब स्थानीय लोगों के लिए आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन में शौचालय, पीने का पानी, पंखा एवं तमाम सुविधाओं से लैस किया गया है। ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। भवन ग्रामीण विकास के लिए एनटीपीसी नबीनगर द्वारा किया गया यह अनोखी पहल है। बड़ेम गांव स्थित सूर्य मंदिर के निकट इस भवन का निर्माण कराया गया है। इस कार्यक्रम के लिए एक विशेष तौर पर नई सोच के साथ ग्रामीणों की मांग पर पदाधिकारियों ने विचार विमर्श किया गया था। बता दे कि एनटीपीसी नबीनगर अपने नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत परियोजना के निकटतम इलाकों में निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचनाओं से जुड़े विकास कार्यों के लिए तत्पर है और लगातार विकास कार्य कर स्थानीय लोगों को सुविधा उपलब्ध करा रही है। एनटीपीसी के इस कार्य से स्थानीय लोगों के साथ-साथ जिले के तमाम लोग काफी उत्साहित हैं और एनटीपीसी के कार्यों पर आभार जाता रहे हैं। इस मौके पर एनटीपीसी के कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Share This News