पूरे शारदीय नवरात्रि में भक्ति का रहा उत्साह, भजन संध्या का होता रहा आयोजन
औरंगाबाद से कपिल कुमार।
एनटीपीसी नबीनगर (नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन) में धूम धाम से नवरात्री और दशहरा पर्व मनाया गया । नवरात्री के दौरान एनटीपीसी नबीनगर के टाउनशिप में माता दुर्गा की आराधना के लिए धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें एनटीपीसी परिवार एवं स्थानीय समुदाय ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। नवरात्री के दौरान मुख्य आकर्षण डांडिया नित्य था। जिसमे एनटीपीसी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने जम कर भाग लिया। साथ ही कुछ विशेष तिथियों पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पारंपरिक नृत्य, शंख नाद एवं धुनुची नाच प्रतियोगिता भी शामिल थे। वही माँ दुर्गा की अराधना हेतु भजन सन्धिया का भी आयोजन किया गया। कर्मचारी कल्याण संघ एवं मंदिर समिति द्वारा आयोजित यह महोत्सव 12 अक्टूबर को दशहरा के साथ समाप्त हुआ, जिसमे प्रतिमा विसर्जन एवं रावण दहन का कार्यकर्म विधिपूर्वक संपन्न हुआ । रावण दहन से पहले टाउनशिप में भगवान राम की शोभा यात्रा भी निकली गई और अंत में आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का अंत हुआ। यह उत्सव दर्शाता है कि एनटीपीसी नबीनगर केवल ऊर्जा उत्पादन में ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के माध्यम से लोगों को जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे कार्यक्रम एनटीपीसी परिवार के बीच एकजुटता और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं और इस प्रकार के आयोजन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को आदरपूर्वक सहेजते हैं।