औरंगाबाद से कपिल कुमार।
जिले के नवीनगर और बारून प्रखंड की सीमा पर स्थापित एनटीपीसी लिमिटेड की सुपर थर्मल पावर परियोजना का जल्द ही विस्तार किया जाएगा । एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक सह परियोजना प्रमुख चंदन कुमार सामंता ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि इस परियोजना में स्टेज 2 के तहत आठ – आठ सौ मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता की तीन इकाइयां स्थापित की जायेगी। जिससे कुल 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा । इसके लिए निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है । उन्होंने बताया कि अभी स्टेज 1 के तहत 660 मेगावाट की तीन इकाइयां स्थापित हैं । जिससे कुल 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन जारी है । उन्होंने कहा कि सभी इकाइयों के शुरू हो जाने के बाद कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 4380 मेगावाट हो जाएगी और इस प्रकार यह परियोजना बिहार का पहला मेगा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट हो जाएगा ।श्री सामंता ने बताया कि यहां की सस्ती बिजली मिलने के कारण बिहार को काफी लाभ हो रहा है और आने वाले दिनों में बिहार को अन्य राज्यों से बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।परियोजना प्रमुख ने बताया कि एनटीपीसी की ओर से परियोजना प्रभावित 35 गांवों में शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल आवागमन आदि बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाओं काम किया जा रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा ।